वाका की पिच से अधिक प्रतिस्पर्धी होगी ब्रिसबेन की पिच : फाकनर

ब्रिसबेन : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनर का मानना है कि गाबा पर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में कल पिच सपाट होगी लेकिन वाका की पिच से अधिक प्रतिस्पर्धी रहेगी. फाकनेर ने दूसरे वनडे से पहले कहा ,‘‘पर्थ की विकेट से सभी हैरान रह गये थे. यह काफी सपाट विकेट थी और उस पर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 2:29 PM
ब्रिसबेन : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फाकनर का मानना है कि गाबा पर भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में कल पिच सपाट होगी लेकिन वाका की पिच से अधिक प्रतिस्पर्धी रहेगी. फाकनेर ने दूसरे वनडे से पहले कहा ,‘‘पर्थ की विकेट से सभी हैरान रह गये थे. यह काफी सपाट विकेट थी और उस पर काफी रन बने. मेरा मानना है कि जब 300 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाये तो विकेट सपाट ही रहती है.”

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि कल भी विकेट ऐसी ही होगी. मैने कभी यहां ऐसी विकेट नहीं देखी है जो सपाट नहीं हो लेकिन इस पर रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.” आस्ट्रेलिया ने पर्थ में चौतरफा तेज आक्रमण उतारा था और यहां भी उसी की उम्मीद है. फाकनेर ने कहा ,‘‘ पर्थ में और यहां रनों का प्रवाह रोकना मुश्किल होता है.एमसीजी या कैनबरा में ऐसा नहीं होगा.

पहले मैच में सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई.” उन्होंने कहा ,‘‘ पर्थ और ब्रिसबेन में स्पिनरों को मदद नहीं मिलती और उनके लिए काफी मुश्किल होता है. मेलबर्न, कैनबरा और सिडनी में ऐसा नहीं होगा लिहाजा हम मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे.”

Next Article

Exit mobile version