ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलेन बार्डर ने भारत के खिलाफ कल यहां दूसरे वनडे में हरफनमौला मिशेल मार्श को आराम देने के चयनकर्ताओं के फैसले पर हैरानी जताई है.
मार्श की जगह टीम में जान हेस्टिंग्स को शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा ,‘‘ मिशेल पर कार्यभार कम करने की जरुरत है. उसने इतना ज्यादा क्रिकेट खेला है कि उसे आराम देना जरुरी था.”