मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शीर्ष पर मौजूद सचिन तेंदुलकर जो दुनिया भर के गेंदबाजों के खिलाफ खौफ का पर्याय बन चुके थे, उन्होंने भी कभी खौफ का सामना करना पड़ा था. सचिन ने बताया कि उन्होंने मौत को काफी करीब से देखा था और उस समय वो काफी डर गये थे.
दरअसल सचिन ने मुंबई में रेलवे पुलिस की नयी मुहिम बी सेफ और समीप के लॉन्च कार्यक्रम में बोलते हुए इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, यह बात स्कूली दिनों की है. जब वो क्रिकेट खेलना सीख रहे थे और लोकल ट्रेनों से होकर प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे.
उन्होंने एक दिन की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वो किस तरह मौत को करीब से देखा था और खौफजदा हो गये थे. सचिन ने बताया छुट्टी का दिन था, हमलोगों के बीच लंच के दौरान तय हुआ कि आज फिल्म देखी जाए. फिल्म खत्म होने तक प्रैक्टिस के लिए काफी देर हो गयी थी. हमलोग छटपट दादरी में पटरी पारकर फ्लैटफॉर्म जाने लगे. आधा रास्ता ही पार किये थे कि देखा सभी ट्रैक पर ट्रेन आ रही थी वो भी काफी तेज गति से.
हमलोग दो पटरियों के बीच बैठ गये. किसी तरह हमारी जान बची. सचिन ने बताया उस समय उन्होंने मौत को साक्षात देखा. उन्होंने कहा, उस घटना के बाद उन्होंने कभी भी रेलवे पटरी पार नहीं की. उन्होंने लोगों से भी रेलवे ट्रैक पर नहीं चलने की अपिल की.