ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज ब्रिसबेन के गाबा में चल रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया है. लेकिन कोहली एक बड़े रिकार्ड तोड़ने से आज चूक गये. हालांकि कोहली के पास अब भी काफी वक्त है रिकार्ड तोड़ने के लिए.
दरअसल विराट कोहली वनडे में 7000 रन के करीब हैं और इस आंकड़े को छूने के लिए उन्हें महज 78 रनों की दरकार थी. लेकिन कोहली आज मात्र 59 रन ही अपनी पारी में जोड़ पाये और आउट हो गये. इस तरह से महज 19 रनों से चूक हुई और वर्ल्ड रिकार्ड को आज नहीं तोड़ पाये.
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. डिविलियर्स के रिकार्ड के करीब विराट कोहली पहुंच गये हैं. डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रन बनाये हैं. वहीं विराट कोहली ने मात्र 160 पारियों में 6981 रन बना लिया है. 7000 के आंकड़े को छूने में कोहली और 19 रन चाहिए और वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा लेंगे.
कोहली भले ही आज इस रिकार्ड से चूक गये हों लेकिन उनके पास अब भी काफी समय है. कोहली के पास और 5 पारियां शेष हैं. भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 7000 के आंकड़े को छूने वाले सौरव गांगुली हैं. गांगुली ने 178 पारियों में 7000 रन पूरा किया था.