पीसीबी को उम्मीद भारत-पाक श्रृंखला होगी

कराची : भारत-पाक श्रृंखला के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत सरकार इस श्रृंखला को हरी झंडी दे दे, तो पीसीबी इस श्रृंखला के मैचों के लिए एक पखवाड़े का समय निकाल सकता है. बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल में कहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 1:30 PM

कराची : भारत-पाक श्रृंखला के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत सरकार इस श्रृंखला को हरी झंडी दे दे, तो पीसीबी इस श्रृंखला के मैचों के लिए एक पखवाड़े का समय निकाल सकता है.

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम के कारण वर्ष 2016 में भारत-पाक श्रृंखला संभव नहीं है. इस बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा कि यह संभव है.

उन्होंने कहा ‘‘हम लोगों का रख आज भी वही है कि अगर भारत सरकार बीसीसीआई को अनुमति देती है तो हम लोग उनके साथ बैठकर इस वर्ष इस श्रृंखला के लिए 10 से 15 दिन का समय निकाल सकते हैं.” पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष सेठी ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई वजह समझ में नहीं आती कि क्यों तीन एकदिवसीय मैचों और दो टी20 मैचों की एक श्रृंखला नहीं खेली जा सकती है. उन्होंने कहा ‘‘ऐसा 10-15 दिन में किया जाता है.

अगर दोनों सरकारें क्रिकेट को हरी झंडी देती हैं तो हमारा प्रयास होगा कि श्रृंखला हो.” सेठी ने कहा कि वे लोग प्रतीक्षा करेंगे और उन लोगों ने तय किया है कि वे अब जब भी खेलेंगे तो भारत का दौरा नहीं करेंगे बल्कि ये पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला होगी जिसका आयोजन किसी भी तटस्थ देश में होगा.

Next Article

Exit mobile version