25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालची हुए खिलाड़ी, लेकिन आईपीएल की साख बरकरार

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज कहा कि वह खेल से भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने के लिए काम कर रहा है लेकिन खुद की कुछ सीमाएं हैं और हाल में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण किसी को आईपीएल की साख पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने विवादास्पद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज कहा कि वह खेल से भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने के लिए काम कर रहा है लेकिन खुद की कुछ सीमाएं हैं और हाल में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के कारण किसी को आईपीएल की साख पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने विवादास्पद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, स्पिनर अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को आईपीएल के मौजूदा सत्र के तीन मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने एनडीटीवी से कहा, जो कुछ हुआ, उससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता. हम बैठे नहीं रहेंगे और इसे होने की अनुमति नहीं देंगे.

इसका क्या असर होगा, देखते हैं कि क्या होता है. आरोपों को साबित होना होगा, खिलाडि़यों के भी अधिकार हैं. आईपीएल अब भी विश्वसनीय है. इस पर आरोप लगे हैं और हम इसकी जड़ तक जायेंगे. बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, यह खिलाडि़यों के जोखिम का स्पष्ट संकेत है. ये रणजी और टेस्ट खिलाड़ी हैं. ऐसा नहीं है कि वे नहीं जानते थे कि क्या गलत है लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा किया. ऐसा लगता है कि वे लालची हो गये थे. ऐसा लगता है कि तीन खिलाड़ी शिकार बन गये.

बीसीसीआई की आपात बैठक 19 को

आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से स्तब्ध बीसीसीआई ने रविवार को कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस विवाद पर बात की जायेगी जिसने इस महंगी टी-20 क्रिकेट लीग की विश्वसनीयता पर उंगली उठा दी है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई अध्यक्ष ने कार्यसमिति की आपात बैठक 19 मई 2013 को सुबह 11 बजे पार्क शेरेटन, चेन्नई में बुलाई है.’’ इसमें कहा गया ,‘‘ कार्यसमिति अन्य बातों के अलावा मौजूदा आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग विवाद के परिणाम पर बात करेगी जिसमें दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है.’’

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कल राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के लिये गिरफ्तार किया. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. इन पर आईपीएल की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत आरोप लगाये गए हैं. बोर्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अमित सिंह को भी निलंबित कर दिया है जो अब कथित रुप से सटोरिया है और कल 10 अन्य सटोरियों के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ गुजरात क्रिकेट संघ के रजिस्टर्ड खिलाड़ी अमित सिंह को बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है.’’ दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने अमित को सटोरिया अमित कुमार कहा था लेकिन बाद में पता चला कि वह एक खिलाड़ी है जो 23 आईपीएल मैच खेल चुका है. पिछले सत्र में राजस्थान ने उसे छोड़ा था.

गिरफ्तार खिलाड़ियों पर मकोका लगाया जा सकता है जिससे उन्हें बिना जमानत के जेल हो सकती है. उन्हें अदालत ने पांच दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने क्रिकेटरों से पूछताछ के लिये सात दिन की हिरासत की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें