दुबई : भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया है जिनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ले ली है जबकि अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की रैंकिंग में संयुक्त दसवें स्थान पर बने हुए हैं.
Advertisement
अश्विन ने शीर्ष स्थान गंवाया, स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप पर
दुबई : भारतीय आफ स्पिनर आर अश्विन ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया है जिनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ले ली है जबकि अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की रैंकिंग में संयुक्त दसवें स्थान पर बने हुए हैं. अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं […]
अश्विन हरफनमौलाओं की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर है. जोहानिसबर्ग टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे ब्रॉड ने अश्विन को शीर्ष पायदान से हटाया. सेंचुरियन टेस्ट के बाद जब ताजा रैंकिंग जारी होगी तब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की जगह नंबर एक टेस्ट टीम बन जायेगी. ब्राड के जोहानिसबर्ग टेस्ट से पहले 853 अंक थे और वह तीसरे स्थान पर थे. उन्होंने मैच में आठ विकेट लिये जिससे उन्हें 27 अंक मिले. वह अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे. अब उनके 880 अंक है और अश्विन उनसे नौ अंक पीछे हैं.
स्टीव हार्मिंसन के बाद आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर आने वाले ब्रॉड इंग्लैंड के पहले गेंदबाज हैं. हार्मिंसन ने 2004 में यह कमाल किया था. भारतीय गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रुट दूसरे स्थान पर आ गए हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया. 22 से 26 जनवरी तक चलने वाला सेंचुरियन टेस्ट खत्म होने के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका की जगह नंबर वन टेस्ट टीम बन जायेगा. इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका पर 2-0 से विजयी बढ़त बनाने के बाद यह तय हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement