अजित चंदीला, हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला कल

मुंबई : कलंकित क्रिकेटरों अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला कल बीसीसीआई की अनुशासन समिति लेगी जिसके अध्यक्ष शशांक मनोहर हैं. तीन सदस्यीय समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी हैं. यह समिति पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ पर भी फैसला ले सकती है जो 2013 के आईपीएल स्पाट फिक्सिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:14 PM

मुंबई : कलंकित क्रिकेटरों अजित चंदीला और हिकेन शाह के भविष्य पर फैसला कल बीसीसीआई की अनुशासन समिति लेगी जिसके अध्यक्ष शशांक मनोहर हैं. तीन सदस्यीय समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह भी हैं. यह समिति पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रउफ पर भी फैसला ले सकती है जो 2013 के आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में नामजद थे.

चंदीला और शाह समिति के सामने पिछले साल 24 दिसंबर को पेश हुए थे. उन्हें उन पर लगाये गए आरोपों पर चार जनवरी तक लिखित जवाब देने को कहा गया था. इसके बाद समिति ने रउफ को भी नोटिस जारी करके आरोपों का जवाब देने को कहा था. समिति की पांच जनवरी को हुई बैठक में शाह ने लिखित जवाब दिया था. समिति ने रउफ को जवाब देने के लिये और मोहलत दी थी.

Next Article

Exit mobile version