टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शान टैट की वापसी, लियोन वनडे टीम में

मेलबर्न : पांच साल तक गुमनामी में रहे तेज गेंदबाज शान टैट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में अप्रत्याशित वापसी की है जबकि आफ स्पिनर नाथन लियोन को बाकी दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह दी गयी है. भारत में मार्च में होने वाले टी20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 12:00 PM

मेलबर्न : पांच साल तक गुमनामी में रहे तेज गेंदबाज शान टैट ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में अप्रत्याशित वापसी की है जबकि आफ स्पिनर नाथन लियोन को बाकी दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह दी गयी है.

भारत में मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 26 जनवरी से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.आस्ट्रेलियाई टीम ने पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 3 – 0 से विजयी बढ़त बना ली है. बाकी दो मैच कैनबरा और सिडनी में खेले जायेंगे.

आस्ट्रेलिया ने युवा तेज गेंदबाज जोएल पेरिस की जगह लियोन को मौका दिया है जबकि उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी उस्मान ख्वाजा की जगह वापसी की है. आस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे 2014 में खेलने वाले लियोन ने सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग में उम्दा प्रदर्शन किया है.

राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा ,‘‘ लियोन ने केएफसी बीबीएल में उम्दा प्रदर्शन किया है और हमें लगा कि सीमित ओवरों के प्रारुप में उसे फिर मौका देने का यह सही समय है.’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने टी20 टीम में कई बदलाव किये हैं. स्टीव स्मिथ और वार्नर सिर्फ पहला मैच खेलेंगे. वे तीन फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रहे पहले वनडे की तैयारी के लिए अगले दो मैचों से बाहर रहेंगे.

मार्श ने कहा ,‘‘ शेन वाटसन की आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है जो इस समय शानदार फार्म में है. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए क्रिस लिन, ट्रेविस हेड और एंड्रयू टाए को भी मौका दिया गया है.’ दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को मेलबर्न में और तीसरा 31 जनवरी को सिडनी में खेला जायेगा. टीमें :

वनडे : स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), आरोन फिंच, डेविड वार्नर, शान मार्श, जार्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, नाथन लियोन, स्काट बोलैंड, केन रिचर्डसन.

टी20 : आरोन फिंच ( कप्तान ), स्काट बोलैंड, कैमरुन बायस, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, नाथन लियोन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, शान टैट, एंड्रयू टाए, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, शेन वाटसन.

Next Article

Exit mobile version