टी-20 टीम में वापसी ‘सुखद आश्चर्य” : वाटसन
सिडनी : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन ने आज कहा कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम में वापसी उनके लिए ‘सुखद अचरज भरी’ रही और उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के जरिये भारतीय क्रिकेट से वे जितना वाकिफ हो गये हैं, उसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय कैरियर में नये सिरे से वापसी का […]
सिडनी : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन ने आज कहा कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए टीम में वापसी उनके लिए ‘सुखद अचरज भरी’ रही और उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के जरिये भारतीय क्रिकेट से वे जितना वाकिफ हो गये हैं, उसके कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय कैरियर में नये सिरे से वापसी का यह मौका मिला.
वाटसन को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने हालांकि वापसी की उम्मीद नहीं छोडी थी और बिग बैश लीग जैसे घरेलू टी20 टूर्नामेंटों पर ध्यान दे रहे थे. वाटसन का मानना है कि सिडनी थंडर्स के लिए उनका प्रदर्शन उनके पक्ष में रहा.
उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ मेरे लिए यह सुखद अचरज का विषय रहा. बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए अच्छा खेलने का मुझे फायदा मिला. वनडे टीम से बाहर होने के बाद मुझे लगा था कि अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म हो गया लेकिन मुझे सुखद आश्चर्य हुआ जब मुझे कल राड मार्श का फोन आया.” यह पूछने पर कि क्या उनकी नजरें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर है, वाटसन ने कहा ,‘‘ बिल्कुल, इसमें कोई शक नहीं.
मैने भारत में काफी खेला है और पिछले कुछ टूर्नामेंटों में हम वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये.” वाटसन 2008 में पहला आईपीएल जीतने वाली शेन वार्न की अगुवाई वाली राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य थे. उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल ने उनकी वापसी में अहम भूमिका निभाई है.