19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने किया धौनी का बचाव, बताया सबसे सफल कप्‍तान

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे गंवाने के बाद आलोचनाओं के शिकार कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई का सहारा मिला है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने धौनी का बचाव करते हुए उन्‍होंने सबसे सफल कप्‍तान बताया. उन्होंने कहा ,‘‘ महेंद्र सिंह धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में […]

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे गंवाने के बाद आलोचनाओं के शिकार कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई का सहारा मिला है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने धौनी का बचाव करते हुए उन्‍होंने सबसे सफल कप्‍तान बताया.

उन्होंने कहा ,‘‘ महेंद्र सिंह धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में हमने 2007 और 2011 में विश्व कप जीते. उन्होंने आठ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. एक खराब श्रृंखला के लिये उन्हें कसूरवार ठहराना गलत है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ टीम प्रबंधन और चयन समिति के सदस्य चर्चा कर रहे हैं कि कहां गलती हुई और टी20 एशिया कप तथा विश्व कप से पहले सुधार के उपाय किये जायेंगे.’

युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाडियों से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाकर खेलने दीजिये. मुझे यकीन है कि वे भी अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें