16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया के कारण विश्व में हर दिन 1600 बच्चे मरते हैं : तेंदुलकर

नयी दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज और यूनिसेफ के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने आज दुख जताया कि डायरिया के कारण विश्व भर में हर दिन सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है. तेंदुलकर ने यहां आईसीसी और यूनिसेफ के बीच आगामी आईसीसी टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये करार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान […]

नयी दिल्ली : दिग्गज बल्लेबाज और यूनिसेफ के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने आज दुख जताया कि डायरिया के कारण विश्व भर में हर दिन सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है. तेंदुलकर ने यहां आईसीसी और यूनिसेफ के बीच आगामी आईसीसी टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये करार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘लगभग 1600 बच्चे डायरिया के कारण हर दिन मरते हैं.

यह सफाई को लेकर जानकारी की कमी के कारण हो रहा है. मेरा मानना है कि मां परिवार में अहम भूमिका निभाती है. वह है जो अपने बच्चों में अच्छी सफाई की आदत डाल सकती है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘खुले में शौच करने को खत्म करना और पूरे भारत में पूर्ण स्वच्छता की प्राप्ति के लिये भारत सरकार से लेकर खुले में शौच करने वालो तक और रोल माडल से लेकर अंतरराष्ट्रीय विकास सहभागियों तक सभी संबंधित पक्षों को एक टीम के रुप में मिल कर काम करना होगा. इसके लिये वास्तविक टीम प्रयासों की जरुरत है. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें