कोलंबो : श्रीलंका के आलराउंडर तिसारा परेरा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे लेकिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी – 20 मैचों में खेलना जारी रखेंगे. इस 26 वर्षीय खिलाडी ने श्रीलंका क्रिकेट को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के संबंध में सूचित कर दिया है.
बोर्ड के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी. परेरा ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 203 रन बनाये और 11 विकेट लिये. परेरा की तरफ से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं आयी है जिन्होंने मई में इंग्लैंड के तीन टेस्ट मैचों के दौरे से पहले यह फैसला किया है. श्रीलंका को उस दौरे में पांच वनडे और एक टी20 मैच भी खेलना है.