Loading election data...

गेल की तूफानी पारी, लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स की करारी हार

सिडनी : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड की बराबरी की लेकिन उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी. गेल ने युवराज सिंह के 12 गेंद में 50 रन के रिकार्ड की बराबरी की. युवराज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 1:06 PM

सिडनी : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने बिग बैश लीग में टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड की बराबरी की लेकिन उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी. गेल ने युवराज सिंह के 12 गेंद में 50 रन के रिकार्ड की बराबरी की. युवराज ने यह रिकार्ड 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में बनाया था.

गेल ने पहले ओवर में लगातार चार छक्के जड़े. रेनेगेड्स को 171 रन का लक्ष्य मिला था. गेल 17 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए. एडीलेड स्ट्राइकर्स बीबीएल में शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में उसका सामना सिडनी थंडर्स से होगा. मेलबर्न स्टार्स दूसरे सेमीफाइनल में पर्थ स्क्रोचर्स से खेलेगा जबकि रेनेगेड्स पांचवें स्थान पर रहे.

Next Article

Exit mobile version