गेल के संन्यास को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट में बवाल, ट्विटर पर कैमरन की खिंचाई
नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान में रन बनाये चाहे न बनायें हमेशा चर्चा में रहते हैं. गेल पिछले दिनों टी-20 मैच में महज 12 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत के युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी कर ली. इसको लेकर गेल की हर ओर तारीफ हुई. अब […]
नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान में रन बनाये चाहे न बनायें हमेशा चर्चा में रहते हैं. गेल पिछले दिनों टी-20 मैच में महज 12 गेंदों में 50 रन बनाकर भारत के युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी कर ली. इसको लेकर गेल की हर ओर तारीफ हुई.
अब वेस्टइंडीज क्रिकेट में गेल को लेकर किये गये एक ट्वीट को लेकर विवाद गहरा गया है. दरअसल वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पमुख डेव कैमरन ने गेल के संन्यास को लेकर किये गये ट्वीट को रिट्वीट कर दिया और विवाद को फिर से जन्म दे दिया.
गेल पिछले 20 पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाये और शनिवार को पाकिस्तान टीम के खिलाफ महज 4 रन पर आउट हुए तो एक प्रशंसक ने ट्वीट किया कि गेल को अब संन्यास ले लेनी चाहिए. उन्होंने संन्यास का पैकेज सौंप देना चाहिए. इसी ट्वीट को कैमरन ने रिट्वीट कर दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. वेस्टइंडीज क्रिकेट एसोसिएशन ने कैमरन की जम कर आलोचना की. हालांकि विरोध बढ़ने के बाद कैमरन ने अपने ट्वीट को हटा लिया और माफी भी मांग ली.