कैनबरा : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर विरोधी खिलाडियों पर छींटाकशी करने से बाज नहीं आते हैं लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस चुनौती का भी मजा लेते हैं और करारा जवाब देने से भी नहीं चूकते हैं जैसे कि मेलबर्न में तीसरे वनडे के दौरान उन्होंने जेम्स फाकनर का मुंह बंद कर दिया था.
कोहली ने आज आइलाइन बातचीत में कहा, ‘‘मजाक चलत रहता है. हमें इसकी आदते है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा लगातार होता रहता है. खेल काफी प्रतिस्पर्धी बन गया है और लोग किसी भी तरह से आपको परेशान करना चाहते हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘यदि विरोधी टीम सीमा का उल्लंघन नहीं करती तो उसे आप पर ताना कसने का हक है और आपको भी सीमा में रहते हुए जवाब देने का पूरा अधिकार है.
कई अच्छी टिप्पणियां आती है और मैंने सही समय पर करारा जवाब दिया. मेरा इरादा नहीं था लेकिन मेरे दिमाग में जो आया मैंने वह कहा. यह वास्तव में सच्चाई से भी परे नहीं था. मजाक से मजा आता है लेकिन साथ ही आपको खेल पर भी ध्यान देना चाहिए. ‘
ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों के साथ छींटाकशी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि लोग आजकल सीमा रेखा का उल्लंघन करते हैं क्योंकि कई कैमरों की आप पर निगाह होती है. खेल प्रतिस्पर्धी बन गया है और इसलिए वे आपको परेशान करना चाहते हैं. विशेषकर जब वे क्षेत्ररक्षण करते हैं. मैं निजी तौर पर इस चुनौती का मजा लेता हूं. जहां तक प्रतिस्पर्धा का सवाल है तो यह क्रिकेट के लिये बुरा नहीं है. ‘