Loading election data...

आलोचकों पर बरसे गेल

मेलबर्न : क्रिस गेल ने आज वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथों लिया जिन्होंने बिग बैश लीग के दौरान एक टीवी प्रस्तोता के साथ मजाकिया बातचीत के लिये जब इस कैरेबियाई की आलोचना हो रही थी तब उनका साथ नहीं दिया. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साक्षात्कार के दौरान चैनल 10 की प्रस्तोता मेल मैकलाघलिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:30 PM

मेलबर्न : क्रिस गेल ने आज वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों को आड़े हाथों लिया जिन्होंने बिग बैश लीग के दौरान एक टीवी प्रस्तोता के साथ मजाकिया बातचीत के लिये जब इस कैरेबियाई की आलोचना हो रही थी तब उनका साथ नहीं दिया.

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साक्षात्कार के दौरान चैनल 10 की प्रस्तोता मेल मैकलाघलिन से ड्रिंक्स के लिये चलने की पेशकश कर दी थी. इससे विवाद पैदा हो गया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने तो उनके खिलाफ प्रतिबंध तक लगाने की अपील कर दी. गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर बिग बैश से विदाई ली और माना जा रहा है कि उन्हें फिर से इस लीग में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने लिखा, ‘‘लोग सोच रहे हैं कि शायद मैंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी पारी खेल ली लेकिन लोगों के दिमाग में मेरी यादें हमेशा जीवंत रहेंगी. दुनिया भर की लीग में मैंने अपनी पहचान बनायी है और बिग बैश उनमें से एक है. ” गेल ने लिखा, ‘‘मुझसे घृणा करने वालो आपका बहुत बहुत आभार????? मुझे लगता है कि जब मुझसे जुड़ा तथाकथित मसला चल रहा था तब कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर जो मेरे सामने मुस्कराते थे उनमें सार्वजनिक तौर पर अपनी बात कहने का साहस नहीं था.
जब जरुरत थी तब उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया लेकिन जब वे मुझे देखते तो कहते क्रिस यह तुम्हारे खिलाफ साजिश है. इसे बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया. ” गेल ने उन क्रिकेटरों को भी आड़े हाथों लिया जिन्होंने कहा कि उनका बच्चों पर बुरा प्रभाव पडेगा. उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व क्रिकेटरों जिन्होंने कहा कि थंडर की तरफ से खेलते हुए मेरा युवाओं पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा तो किसी ने कहा कि क्रिस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी. …. मैं आस्ट्रेलिया को चाहता हूं और मैं फिर से यहां आउंगा. ”

Next Article

Exit mobile version