मुद्गल रिपोर्ट से हैरान, पर कड़े कदम उठाएंगे : डीडीसीए

नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कामकाज को लेकर न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की विपरीत रिपोर्ट से इस संस्था के शीर्ष पदाधिकारी हैरान हैं लेकिन उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है. डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने हालांकि स्वीकार किया कि आरोपों में कुछ सचाई है. न्यायमूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 9:18 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कामकाज को लेकर न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल की विपरीत रिपोर्ट से इस संस्था के शीर्ष पदाधिकारी हैरान हैं लेकिन उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है. डीडीसीए के कोषाध्यक्ष रविंदर मनचंदा ने हालांकि स्वीकार किया कि आरोपों में कुछ सचाई है.

न्यायमूर्ति मुदगल ने अपनी 27 पृष्ठों की रिपोर्ट में डीडीसीए की कार्यप्रणाली में कई कमियां निकाली थी और कहा कि यह चिंता का विषय है कि इन्हें दूर करने के लिये लगता नहीं कि कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है. मनचंदा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इसका खंड़न नहीं करुंगा कि मैं इससे थोड़ा हैरान हूं कि न्यायमूर्ति मुद्गल ने इस तरह की कड़ी रिपोर्ट दी है.
मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि राज्य संघ के खिलाफ इतनी विपरीत रिपोर्ट दी जाएगी जबकि हमने टेस्ट मैच का सफल आयोजन किया था. लेकिन वह विद्वान न्यायधीश हैं और उन्होंने अपनी रिपोर्ट में जो कहा उस पर पूर्ण संज्ञान लेने की जरुरत है. ” उन्होंने कहा, ‘‘यदि न्यायमूर्ति मुद्गल ने कुछ बातें कहीं हैं तो ऐसा हुआ होगा नहीं तो वह अपनी रिपोर्ट में इन्हें क्यों जगह देते.
उन्होंने तटस्थ होकर अपने विचार रखे हैं. यह डीडीसीए के लिये अच्छा है कि उन्होंने जो कुछ कहा हम उसका अनुसरण करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाये जाएंगे और विश्व टी20 के लिये स्थानीय आयोजन समिति में किसी भी विवादास्पद अधिकारी को जगह नहीं दी जाएगी. ”

Next Article

Exit mobile version