HIL : पंजाब वारियर्स ने रांची रेज को 2-0 से हराया, जीत से की शुरुआत
चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया के जैकब वेटन के शुरुआती मैदानी गोल से पंजाब वारियर्स ने हॉकी इंडिया लीग के अपने शुरुआती मैच में आज यहां रांची रेज को 2-0 से हराया. नयी स्कोरिंग प्रणाली के तहत एक मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जा रहा है और मेजबान टीम ने अपनी शुरुआती बढ़त को […]
चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया के जैकब वेटन के शुरुआती मैदानी गोल से पंजाब वारियर्स ने हॉकी इंडिया लीग के अपने शुरुआती मैच में आज यहां रांची रेज को 2-0 से हराया. नयी स्कोरिंग प्रणाली के तहत एक मैदानी गोल को दो गोल के बराबर माना जा रहा है और मेजबान टीम ने अपनी शुरुआती बढ़त को आखिर तक कायम रखकर पूरे अंक अपनी झोली में डाले.
वेटन ने दूसरे मिनट में ही गोल दागकर पंजाब वारियर्स को बढ़त दिला दी थी. उन्होंने जवाबी हमले में यह गोल किया. उन्हें पंजाब वारियर्स के कप्तान सरदार सिंह का अच्छा सहयोग मिला जो इस साल में दिल्ली वेवराइडर्स की जगह अपनी इस नयी टीम से खेल रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह स्वामित्व वाली रांची रेज की टीम सरदार के जवाबी हमले को समझ पाती इससे पहले उन्होंने दायें छोर से वेटन को खूबसूरत पास दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रांची के गोलकीपर टाइलर लावेल को छकाकर उसे गोल में डालने में कोई गलती नहीं की. रांची के पास 18वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका था लेकिन कप्तान एशले जैकसन का पेनल्टी कार्नर पर किया गया फ्लिक पंजाब वारियर्स के गोलकीपर ट्रिस्टियान क्लेमन्स ने रोक दिया.