कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के चौथे मैच में आज विराट कोहली ने अपने कैरियर का 25वां शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही कोहली एक खास रिकार्ड की बराबरी करने में भी कामयाब हो गये.
दरअसल कोहली ने आज जो शतक जमाया है वो खास इस मामले में है क्योंकि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया. कोहली ने आज 106 रनों की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी कर ली. कोहली से पहले सचिन ने यह रिकार्ड अपने नाम किया था. कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वां शतक जमाया.
कोहली ने इस दौरे पर कई रिकार्ड तोड़े और बनाये. उन्होंने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के सबसे तेज 7000 रन का रिकार्ड तोड़ा था. कोहली ने मात्र 160 पारियों में 7000 रन पूरा किया और दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पछाडा़ था. उन्होंने सचिन के सबसे तेज 24 शतकों के रिकार्ड को तोड़ा.