16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली की तुलना सचिन से की जा सकती है : ब्रेट ली

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने आज विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए इस स्टार भारतीय बल्लेबाज को ऐसा महान खिलाड़ी बताया जिसकी चमक की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ की जा सकती है. कोहली ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 92 गेंद में […]

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने आज विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए इस स्टार भारतीय बल्लेबाज को ऐसा महान खिलाड़ी बताया जिसकी चमक की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ की जा सकती है.

कोहली ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 92 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा जिसके बाद ली ने उनकी तारीफ की. ली ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘विराट कोहली को सलाम. वह महान है. वह शानदार फार्म में है. आप इस दिग्गज खिलाड़ी को कहां गेंदबाजी करोगे. यह लगभग सचिन तेंदुलकर की तरह है जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरते थे. उनमें यह क्षमता थी और कोहली में भी यह चमक है.’
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह लय में हो तो उसके आउट करना काफी मुश्किल होता है. उसके पास आक्रामकता और बेशक नियंत्रण है. वह शानदार फार्म में है.’ कोहली ने आज ही तेंदुलकर के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 15 शतक जड़ने के रिकार्ड की बराबरी की.
भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही गंवा चुका है और ली ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम को वापसी करने की जरुरत है. भारतीय गेंदबाजों की श्रृंखला में काफी पिटाई हुई लेकिन ली ने उमेश यादव और बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा यादव का प्रशंसक रहा हूं. मुझे लगता है कि उसके पास अच्छी गति है और आक्रामकता भी है. मैं सरन से काफी प्रभावित हूं, विशेषकर पर्थ में पहले मैच में उसके तीन विकेट के दौरान. उसने गेंद को अच्छी तरह स्विंग कराया. सीम पोजीशन भी अच्छी थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें