इमरान का पेशावर टीम का मेंटर बनने से इनकार
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर फ्रेंचाइजी का मेंटर बनने से इनकार कर दिया है. इमरान के एक करीबी सहयोगी ने कहा ,‘‘ इमरान खान ने अपनी मसरुफियत और व्यस्त शेड्यूल के चलते अनुरोध खारिज कर दिया है.” अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से इमरान […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर फ्रेंचाइजी का मेंटर बनने से इनकार कर दिया है. इमरान के एक करीबी सहयोगी ने कहा ,‘‘ इमरान खान ने अपनी मसरुफियत और व्यस्त शेड्यूल के चलते अनुरोध खारिज कर दिया है.”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट या क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में कोई आधिकारिक पद लेने से इनकार कर दिया था. सिर्फ एक बार 2004 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे से पहले उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को टिप्स दिये थे. पेशावर टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी हैं और कोच मोहम्मद अकरम हैं.