जब मैदान पर कोहली ने फाकनर से पूछा,गहरी नींद में क्यों हो?

सिडनी : कैनबरा एकदिवसीय मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स फाकनर के बीच मजाकिया छींटाकशी का दूसरा चरण चला था और भारत के स्टार बल्लेबाज ने एक और शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की लय बिगाड़ने की कोशिश की थी. मेलबर्न मैच के दौरान फाकनर ने जब कोहली को भड़काने की कोशिश की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 9:24 PM

सिडनी : कैनबरा एकदिवसीय मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स फाकनर के बीच मजाकिया छींटाकशी का दूसरा चरण चला था और भारत के स्टार बल्लेबाज ने एक और शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की लय बिगाड़ने की कोशिश की थी.

मेलबर्न मैच के दौरान फाकनर ने जब कोहली को भड़काने की कोशिश की थी तो भारतीय बल्लेबाज ने माकूल जवाब देते हुए कहा था, ‘‘मैंने अपने जीवन में कई बार तुम्हारी गेंदों की धुनाई की है. जाओ और गेंदबाजी करो.’ कैनबरा में कोहली ने मेलबर्न की अपनी फार्म को आगे बढ़ाते हुए बायें हाथ के गेंदबाज फाकनर की 16 गेंद पर चार चौकों की मदद से 29 रन जुटाए थे.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ‘पर्थ नाउ’ के अनुसार जब फाकनर ने कोहली को रन आउट करने का मौका गंवा दिया था तो भारतीय उप कप्तान ने कोई मौका नहीं गंवाते हुए मेजबान टीम के खिलाड़ी से पूछा था कि वह ‘गहरी नींद’ में क्यों हैं.

कोहली ने दो दिन पहले भारतीय टीम के फेसबुक पेज पर प्रशंसकों से बात करते हुए कहा था, ‘‘विरोधी टीम के पास शब्दों के इस्तेमाल का पूरा अधिकार है जब तक कि यह सीमा पार नहीं करे. आपके पास भी जवाब देने का पूरा अधिकार है जब तक कि इससे सीमा पार नहीं हो.’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वर्षों से काफी स्मार्ट प्रतिक्रिया दी जा रही हैं और मेरी टिप्पणी बिलकुल सही समय पर थी. मैं ऐसा करना नहीं चाहता था लेकिन मैंने सिर्फ वह बोला जो मेरे मन में आया. इसका मैदान पर लुत्फ उठाया जाता है लेकिन साथ ही आपको अपने खेल पर ध्यान देना होता है.’

Next Article

Exit mobile version