22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसाकाद्जा की रिकार्ड पारी से जिंबाब्वे ने बांग्लादेश को हराया

खुलना : हैमिल्टन मसाकाद्जा की रिकार्ड पारी के बाद नेविले मादजिवा और तेंडाई चिसोरो की धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे ने चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश को 18 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. मसाकाद्जा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे की ओर से […]

खुलना : हैमिल्टन मसाकाद्जा की रिकार्ड पारी के बाद नेविले मादजिवा और तेंडाई चिसोरो की धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे ने चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश को 18 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी.

मसाकाद्जा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलते हुए 58 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए जिससे मेहमान टीम ने चार विकेट पर 180 रन का बडा स्कोर खड़ा किया. मसाकाद्जा ने 79 रन के अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया जो उन्होंने कनाडा के खिलाफ 2008 में जबकि मौजूदा श्रृंखला के पहले मैच में बनाया था.
इसके जवाब में मादजिवा (34 रन देकर चार विकेट), चिसोरो (17 रन पर तीन विकेट) और सिकंदर रजा (31 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम महमूदुल्लाह (54) के अर्धशतक के बावजूद 19 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेश ने इसी मैदान पर पहले दो मैच जीते थे जबकि जिंबाब्वे ने वापसी करते हुए अंतिम दो मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कर दी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. मेजबान टीम ने मादजिवा और चिसोरो की धारदार गेंदबाजी के सामने 17 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी. महमूदुल्लाह ने 41 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर टीम की उम्मीद जगाई जबकि मशरेफ मुर्तजा (12 गेंद में 22 रन) ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन हार को नहीं टाल पाए.
इससे पहले जिंबाब्वे की पारी का आकर्षण मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज मसाकाद्जा रहे. पहले ओवर में वुशी सिबांडा (04) का विकेट गंवाने के बाद मसाकाद्जा ने रिचर्ड मुतुमबामी (25 गेंद में 32 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 जबकि मैलकम वालेर (18 गेंद में 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें