मैक्सवेल ने कोहली की आलोचना से किया इनकार

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आज इन रिपोर्ट को खारिज किया कि उन्होंने विराट कोहली की आलोचना की थी. मैक्सवेल ने कहा कि यह ‘पूरी तरह से गलत’ है और ऑस्ट्रेलियाई टीम असल में भारतीय टेस्ट कप्तान से काफी प्रभावित है. दायें टखने में चोट और बायें पैर की मांसपेशियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 7:35 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने आज इन रिपोर्ट को खारिज किया कि उन्होंने विराट कोहली की आलोचना की थी. मैक्सवेल ने कहा कि यह ‘पूरी तरह से गलत’ है और ऑस्ट्रेलियाई टीम असल में भारतीय टेस्ट कप्तान से काफी प्रभावित है.

दायें टखने में चोट और बायें पैर की मांसपेशियों में सूजन के कारण मैक्सवेल का कल पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में खेलना संदिग्ध है और उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिये रिपोर्ट को लेकर सफाई दी.
मैक्सवेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘विषय से हटकर पेश किया गया… मैंने भी उसे (कोहली को) बधाई दी थी कि वह कितना अच्छा खेला और अपनी टीम को जीत की स्थिति में ले गया.” मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी बात करके कोहली को लेकर अपनी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण दिया.
इस आक्रामक बल्लेबाज ने ‘क्रिकेट.काम.एयू’ से कहा, ‘‘मुझे यह आकलन करने को कहा गया था कि मौजूदा श्रृंखला में बल्ले से कौन दबदबा बना रहा है और मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिलहाल दुनिया में विराट से बेहतर गेंद को कोई हिट कर रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘वह मैदान पर जो कर सकता है उससे हमारे में से कई प्रभावित हैं और कैनबरा में वह जिस तरह मैच को हमारे से दूर ले जा रहा था उसे रोकना काफी हद तक संभव नहीं था.” मैक्सवेल ने कहा, ‘‘लेकिन आज मैंने देखा कि इसे ऐसे लिखा गया जैसे मैं निजी तौर पर खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक के खेलने के तरीके पर निशाना साध रहा हूं जो पूरी तरह से गलत है.”

Next Article

Exit mobile version