शिवनारायण चंद्रपाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा,अलविदा

सेंट जोन्स : वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर काबिज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने पदार्पण के 22 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस 41 वर्षीय पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 11867 रन बनाये जो वेस्टइंडीज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 12:30 PM

सेंट जोन्स : वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर काबिज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने पदार्पण के 22 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस 41 वर्षीय पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 11867 रन बनाये जो वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले ब्रायन लारा की रन संख्या से केवल 86 रन कम है. उन्होंने कल संन्यास लेने की घोषणा की.

बायें हाथ के इस जुझारु बल्लेबाज ने 1994 में गयाना में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. उन्होंने तब शतक जमाया और वेस्टइंडीज ने वह मैच पारी और 44 रन से जीता था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही पिछले साल मई में बारबाडोस में खेला था. वेस्टइंडीज ने इस मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करायी थी. चंद्रपाल का 164 टेस्ट मैचों में उच्चतम स्कोर नाबाद 203 रन रहा. उन्होंने दो बार यह स्कोर बनाया.

पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जार्जटाउन में 2005 में और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 2012 में मीरपुर में उनका औसत 51.37 रहा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक और 66 अर्धशतक लगाये. उनके करियर का संभवत: सबसे बेहतरीन क्षण 2003 में आया जब उन्होंने 104 रन बनाये और वेस्टइंडीज एंटिगा में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रिकार्ड 418 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version