टी-20 श्रृंखला से बाहर हुए भुवनेश्वर, चोटिल रहाणे की जगह गुरकीरत टीम में

सिडनी: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जबकि अंजिक्य रहाणे चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं जिसके कारण बीसीसीआई को इस बल्लेबाज के कवर के तौर पर गुरकीरत सिंह मान को टीम में बनाये रखने का फैसला करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:01 PM

सिडनी: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जबकि अंजिक्य रहाणे चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं जिसके कारण बीसीसीआई को इस बल्लेबाज के कवर के तौर पर गुरकीरत सिंह मान को टीम में बनाये रखने का फैसला करना पड़ा. हिमाचल प्रदेश के आलराउंडर रिषि धवन को भुवनेश्वर कुमार की जगह टी20 टीम में लिया गया है.

भुवनेश्वर के लगभग तीन सप्ताह तक बाहर रहने की संभावना है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने गुरकीरत सिंह मान को चोटिल अजिंक्य रहाणे को कवर करने के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल किया है. कैनबरा में चौथे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय रहाणे के दायें हाथ में चोट लग गयी थी.

” उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच बीसीसीआई मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि भुवनेश्वर कुमार अपने बायें हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के बाकी मैचों में नहीं खेल पायेंगे. आलराउंडर रिषि धवन को भुवनेश्वर की जगह पर टी20 टीम में शामिल किया गया है. ”

Next Article

Exit mobile version