पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने जीता पहला नेत्रहीन टी-20 एशिया कप
कोच्चि : भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को रौंदकर दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है. कोच्चि में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 41 रनों से हरा दिया. पहले खेलने उतरी भरतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाये और पाकिस्तान की […]
कोच्चि : भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी टीम को रौंदकर दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप का खिताब जीत लिया है. कोच्चि में खेले गये इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 41 रनों से हरा दिया.
Kochi (Kerala)- Indian team celebrate after winning the T20 Blind Asia Cup against Pakistan. pic.twitter.com/NTMkaFF3pP
— ANI (@ANI) January 24, 2016
पहले खेलने उतरी भरतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाये और पाकिस्तान की टीम को जीतने के लिए 210 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पायी और पूरी टीम महज 169 रनों पर सिमट गयी.
मैच जीतने के बाद भारतीय टीम खुशी से झूम उठी. कप्तान ने कहा, जीत से हमलोग काफी खुश हैं. हमारे लड़कों ने वाकई में बेहतरीन खेल दिखाया.