नयी दिल्ली : आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गये युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाडियों ने बेंगलुरु में छह फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिये अपना आधार मूल्य सर्वाधिक रखा है. ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श भी उन 12 खिलाडियों में शामिल हैं जिन्होंने 714 खिलाडियों की सूची में सबसे अधिक आधार मूल्य रखा है.
Advertisement
युवराज, पीटरसन का आईपीएल नीलामी के लिये सर्वाधिक आधार मूल्य
नयी दिल्ली : आईपीएल में पिछले सत्रों में सबसे महंगी कीमत पर खरीदे गये युवराज सिंह और 11 अन्य खिलाडियों ने बेंगलुरु में छह फरवरी को होने वाली इस साल की नीलामी के लिये अपना आधार मूल्य सर्वाधिक रखा है. ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन और […]
इन 714 खिलाडियों में अंतिम पूल का चयन कल किया जाएगा. इन तीनों के अलावा जिन अन्य खिलाडियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है उनमें शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन और 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हस्सी शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन, भारत के मोहित शर्मा, इंग्लैंड के जोस बटलर उन खिलाडियों में शामिल हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये हैं. भारतीय आलराउंडर इरफान पठान और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने आधार मूल्य एक करोड़ रुपये रखा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जब 31 दिसंबर को पहली ट्रेडिंग विंडो बंद हुई तो छह फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 61 खिलाडियों को रिलीज किया.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement