राष्ट्रगान गाते हुए गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है : सचिन तेंदुलकर

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि 2011 विश्व कप फाइनल से पूर्व दर्शकों से खचाखच भरे वानखेडे स्टेडियम में राष्ट्रगान गाना उनके करियर का सबसे गौरवपूर्ण लम्हा था. तेंदुलकर ने आज यहां कहा, ‘‘लेकिन यह (राष्ट्रगान गाना) अलग स्तर पर चला गया था, जब आप पाकिस्तान के खिलाफ 2003 विश्व कप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 8:31 PM

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि 2011 विश्व कप फाइनल से पूर्व दर्शकों से खचाखच भरे वानखेडे स्टेडियम में राष्ट्रगान गाना उनके करियर का सबसे गौरवपूर्ण लम्हा था.

तेंदुलकर ने आज यहां कहा, ‘‘लेकिन यह (राष्ट्रगान गाना) अलग स्तर पर चला गया था, जब आप पाकिस्तान के खिलाफ 2003 विश्व कप (सेंचुरियन में) खेल रहे थे, स्टेडियम में अंदर, दर्शकों के बीच में, 60000 लोगों के साथ ‘जन गन मन’ गाना.” तेंदुलकर ‘द स्पोर्ट हीरोज’ एल्बम के के विमोचन के मौके पर तेंदुलकर यह विचार व्यक्त कर रहे थे. इस एल्बम का लक्ष्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है.
इस महान बल्लेबाज ने कहा, ‘‘जब आप ‘जन गन मन’ गा रहे हो तो आपका सिर हमें उंचा होता है लेकिन आज आप मैदान के बीच में खडे होकर ऐसा करते हो तो आपका सीना चौड़ा हो जाता है.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरे इससे जुडे कुछ अनुभव हैं. एक पाकिस्तान के खिलाफ हैं दूसरा जब हम विश्व कप 2011 फाइनल खेल रहे थे, मैं उस अनुभव को कभी नहीं भुला सकता. पूरा स्टेडियम जन गन मन गा रहा था और यह अब भी मेरे कानों में गूंजता है. यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अहसास था.” तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हम इतनी सारी निजी उपलब्धियां हासिल करते हैं. टीम की उपलब्धियां हासिल करती है लेकिन जब हमारे राष्ट्रगान की बात आती है तो सभी चीजें पीछे चली जाती हैं.”
तेंदुलकर 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था. ‘द स्पोर्ट हीरोज’ वीडियो का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. इसमें आठ जानी मानी खेल हस्तियों ने राष्ट्रगान गाया है जिसमें तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, फुटबॉल स्टार बाईचुंग भूटिया, ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शामिल हैं.
इसका लांच इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने किया जिसके संस्थापक पूर्व भारतीय और मुंबई के क्रिकेटर नीलेश कुलकर्णी हैं. इस मौके पर पिल्लै और बालीवुड अभिनेता रितेश देशमुख भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version