टी-20 श्रृंखला कल से, आस्ट्रेलियाई कोच की सलाह भारत के खिलाफ नैसर्गिक खेल खेलें
सिडनी : आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच माइकल डि वेनुतो ने अपने खिलाड़ियों को 26 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपना स्वाभाविक खेल खेलने और विश्व ट्वेंटी20 की टीम के चयन के बारे में अधिक नहीं सोचने को कहा है. बल्लेबाज क्रिस लिन, ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज एंड्रयू […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच माइकल डि वेनुतो ने अपने खिलाड़ियों को 26 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपना स्वाभाविक खेल खेलने और विश्व ट्वेंटी20 की टीम के चयन के बारे में अधिक नहीं सोचने को कहा है.
बल्लेबाज क्रिस लिन, ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज एंड्रयू ताई को आस्ट्रेलिया की विश्व टी-20 की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों में प्रभावी प्रदर्शन करना होगा.डेरेन लीमैन के बीमार होने के कारण बल्लेबाजी मेंटर डि वेनुतो को कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी दी गयी है.
डि वेनुतो ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘बेशक इस श्रृंखला के अंत में विश्व टी-20 की टीम चुनी जायेगी और आप सिर्फ 15 लोगों को चुन सकते हैं इसलिए हम खिलाड़ियों को मौका देकर देखना चाहते हैं कि वे क्या कर सकते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे विश्व कप के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में डर आ सकता है. उन्हें उसी तरह खेलना होगा जैसा अभी खेल रहे हैं.”