आस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल होंगे थामसन

मेलबर्न : दिग्गज तेज गेंदबाज जैफ थामसन को यहां एलेन बोर्डर मेडल डिनर के दौरान आस्ट्रेलिया क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा. थामसन को एक समय अपने गेंदबाजी जोड़ीदार रहे डेनिस लिली को हाल आफ फेम में शामिल करने के 20 साल बाद यह सम्मान मिल रहा है. लिली शुरुआत में हाल आफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 10:23 AM

मेलबर्न : दिग्गज तेज गेंदबाज जैफ थामसन को यहां एलेन बोर्डर मेडल डिनर के दौरान आस्ट्रेलिया क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा.

थामसन को एक समय अपने गेंदबाजी जोड़ीदार रहे डेनिस लिली को हाल आफ फेम में शामिल करने के 20 साल बाद यह सम्मान मिल रहा है. लिली शुरुआत में हाल आफ फेम में शामिल 10 खिलाडियों में से एक थे.

वर्ष 1968 में 41 बरस की उम्र में दिवंगत हुए विकेटकीपर वैली ग्राउट को भी थामसन के साथ हाल आफ फेम में शामिल किया जाएगा जिससे इसके सदस्यों की संख्या 41 हो जाएगी.

थामसन ने 1972 से 1985 के बीच आस्ट्रेलिया की ओर से 50 टेस्ट में 200 विकेट चटकाए और उस समय वह छठे सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 50 वनडे में 55 विकेट भी हासिल किए.

ग्राउट ने 1957 से 1966 के बीच 51 टेस्ट में 163 कैच और 24 स्टंप किए और 15 . 08 की औसत से रन बनाये. शेफील्ड शील्ड पारी में रिकार्ड आठ कैच लपकने का रिकार्ड अब भी संयुक्त रुप से उनके और विक्टोरिया के पूर्व कप्तान डेरेन बैरी के नाम है.

Next Article

Exit mobile version