एडीलेड : आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम को एकदिवसीय श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने 4-1 से शिकस्त दी. कल 26 जनवरी से दोनों टीमें टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मैच कल दोपहर 1.08 बजे से खेला जायेगा. यह श्रृंखला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है.
धौनी की कप्तानी की होगी अग्निपरीक्षा
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए यह श्रृंखला खास महत्व रखती है. एकदिवसीय श्रृंखला में मिली हार के बाद यह कहा जाने लगा है कि धौनी का समय अब बीत चुका और उन्हें संन्यास की घोषणा कर देनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में उनसे इससे संबंधित सवाल भी पूछे गये. हालांकि धौनी ने इसपर कुछ स्पष्ट नहीं कहा, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टी-20 श्रृंखला में उनपर दबाव होगा और हार से उनकी कप्तानी पर सवाल भी उठेंगे.
युवराज और हरभजन सिंह के लिए भी है मौका
युवराज सिंह और हरभजन सिंह को टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए के लिए यह सुअवसर है, अगर वे टीम में बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
सीरीज का पूरा कार्यक्रम:-
26 जनवरी : एडिलेड, ओवल : पहला टी-20 मैच दोपहर 1.08 बजे से
29 जनवरी : मेलबर्न : दूसरा टी-20 मैच,दोपहर 1.08 बजे से
31 जनवरी : सिडनी : तीसरा टी-20 मैच, दोपहर 1.08 बजे से