आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में वापसी की कोशिश करेगा भारत

एडीलेड : कल से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 श्रृंखला शुरू हो रही है. एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद भारत इस सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. साथ ही यह सीरीज भारत के लिए मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए होमवर्क भी साबित हो सकता है. हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में भारत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 1:18 PM

एडीलेड : कल से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 श्रृंखला शुरू हो रही है. एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद भारत इस सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. साथ ही यह सीरीज भारत के लिए मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए होमवर्क भी साबित हो सकता है.

हालांकि एकदिवसीय श्रृंखला में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह सीरीज 1-4 से हार गया, लेकिन इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर वह आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देना चाहेगा.

दोनों ही टीमों के लिए यह श्रृंखला आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के लिए पूर्वाभ्यास के समान है और कोई भी मौके को चूकना नहीं चाहेगी. अगर आंकड़ों पर गौर करें, तो हम पायेंगे कि टीम इंडिया ने बहुत ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेले हैं. वर्ष 2006 से अबतक भारत ने मात्र 57 मैच खेले हैं, जिनमें से 28 टी-20 के वैश्विक आयोजन में खेले गये हैं. इसलिए यह कहा जा सकता है कि भारत के पास टी-20 का बहुत अनुभव नहीं है. लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अभी-अभी बिगबैश लीग खेला है, जो उन्हें फायदा पहुंचा सकता है.

जहां तक बात टी-20 वर्ल्डकप की है, तो आस्ट्रेलिया और भारत की परिस्थितियों में अंतर होगी यह बात कंगारुओं को ध्यान में रखने की जरूरत है.भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं, भुवनेश्वर कुमार और रहाणे भी टीम में शामिल नहीं है, ऐसे में बैटिंग आर्डर को लेकर भी महेंद्र सिंह धौनी कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, ऐसा संभव है.

भारत को टीम का संतुलन बेहतर करना होगा विशेषकर बल्लेबाजी में जो उसका मजबूत पक्ष है. अजिंक्य रहाणे कैनबरा में चौथे वनडे के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण पहले टी20 से बाहर हो गए हैं.इस श्रृंखला में सभी की नजरें सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन पर टिकी होंगी क्योंकि उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान फार्म में वापसी के संकेत दिए जिसका मतलब हुआ कि वह रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज जारी रखेंगे.

विराट कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना तय है और युवराज सिंह बांग्लादेश में विश्व टी20 2014 फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.सिडनी के शतक जडने वाले मनीष पांडे यहां टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं और ऐसे में युवराज, सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैच की स्थिति के अनुसार इनके क्रम में बदलाव हो सकता है.

भारतीय कप्तान ने एससीजी में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में संकेत दिए थे कि मध्यक्रम के इन दो बल्लेबाजों का खेलना लगभग तय है. सही गेंदबाजी संयोजन चुनना हालांकि चुनौती हो सकता है.धोनी के पास पांच स्थान उपलब्ध हैं और उन्हें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, उमेश यादव, रिषि धवन, गुरकीरत मान, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या में से चुनना होगा.

ग्लेन मैक्सवेल श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. क्रिस लिन को उनकी जगह अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.शेन वाटसन की टीम में वापसी हुई है और शान मार्श और उनमें से एक को कल अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है.

घरेलू प्रशंसकों की नजरें एंड्रयू टाई पर भी टिकी होंगी क्योंकि आस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ समय में युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया है. यह देखना होगा कि शान टैट मेजबान टीम के आक्रमण की अगुआई करते हैं या नहीं क्योंकि वह पांच साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

टीम इस प्रकार हैं:

आस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शान मार्श, क्रिस लिन, जेम्स फाकनर, मैथ्यू वेड, नाथन लियोन, कैमरन बायस, ट्रेविस हेड, जान हास्टिंग्स, स्काट बोलैंड, केन रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, शान टैट और शेन वाटसन.

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, गुरकीरत मान, रिषि धवन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, उमेश यादव और अजिंक्य रहाणे.

Next Article

Exit mobile version