22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी शिकस्त,मैच के हीरो निकोल्स

वेलिंगटन : हेनरी निकोल्स की 82 रन की जुझारु पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पाकिस्तान को 70 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 280 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 46 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गयी. निकोल्स को छोडकर न्यूजीलैंड […]

वेलिंगटन : हेनरी निकोल्स की 82 रन की जुझारु पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पाकिस्तान को 70 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड के आठ विकेट पर 280 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 46 ओवर में 210 रन पर ढेर हो गयी.

निकोल्स को छोडकर न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के शीर्ष सात में से छह बल्लेबाजों ने कुल योग में सिर्फ 47 रन का योगदान दिया. निकोल्स ने 111 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े.न्यूजीलैंड की टीम एक समय 99 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद निकोल्स ने मिशेल सेंटनर (48) के साथ सातवें विकेट के लिए 79 रन जोड़कर पारी को संभाला.
मैट हेनरी (नाबाद 48) और मिशेल मैकलेनाघन (31) ने इसके बाद नौवें विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंद में 73 रन जोड़कर न्यूजीलैंड का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हेनरी ने 30 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. स्पाट फिक्सिंग में सजा काटने बाद अपने पहले दौरे पर आये मोहम्मद आमिर ने 28 जबकि अनवर अली ने 66 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद इरफान ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जल्द ही अजहर अली (19) और अहमद शहजाद (13) के विकेट गंवा दिये जिसके बाद मोहम्मद हफीज (42) और बाबर आजम (62) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर पारी को संभाला. दोनों ने 23वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
केन विलियमसन ने हफीज को लांग आन पर कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. आजम भी 76 गेंद में 62 रन बनाने के बाद रन गति बढाने की कोशिश में कोरी एंडरसन की गेंद को हुक करके डीप मिडविकेट पर निकोल्स को कैच दे बैठे.सरफराज अहमद (30) और अनवर अली (16) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोडे लेकिन टीम ने अपने अंतिम चार विकेट सिर्फ पांच रन जोडकर गंवा दिए. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 40 रन देकर चार जबकि ग्रांट इलियट ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें