11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंपायर के फैसले पर अंसतोष जताने को लेकर आईसीसी ने रोहित शर्मा को लगायी फटकार

मेलबर्न : भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन का मामला पाया गया है और उन्हें फटकार लगायी गयी है. वाकया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच का है. इस घटना के लिए रोहित श र्मा को अधिकारिक रूप से फटकार […]

मेलबर्न : भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन का मामला पाया गया है और उन्हें फटकार लगायी गयी है.

वाकया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच का है. इस घटना के लिए रोहित श र्मा को अधिकारिक रूप से फटकार लगायी गयी है.

रोहित शर्मा को आईसीसी की धारा 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, ऐसा तब होता है जब किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई खिलाड़ी अंपायर के निर्णय के खिलाफ असंतोष जताता है.

रोहित शर्मा ने यह रवैया तब दिखाया, जब अंपायर ने उन्हें सिडनी के ग्राउंड पर 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करार दिया था. श र्मा ने अंसतोष तो जताया ही है, उन्होंने क्रीज छोड़ने में भी देरी कर दी थी. चूंकि श र्मा ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत आीसीसी ने महसूस नहीं की है.लेवल एक का दोषी पाये जाने पर एक खिलाड़ी के लिए न्यूनतम सजा फटकार अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें