अंपायर के फैसले पर अंसतोष जताने को लेकर आईसीसी ने रोहित शर्मा को लगायी फटकार

मेलबर्न : भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन का मामला पाया गया है और उन्हें फटकार लगायी गयी है. वाकया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच का है. इस घटना के लिए रोहित श र्मा को अधिकारिक रूप से फटकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 2:00 PM

मेलबर्न : भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लघंन का मामला पाया गया है और उन्हें फटकार लगायी गयी है.

वाकया भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच का है. इस घटना के लिए रोहित श र्मा को अधिकारिक रूप से फटकार लगायी गयी है.

रोहित शर्मा को आईसीसी की धारा 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, ऐसा तब होता है जब किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई खिलाड़ी अंपायर के निर्णय के खिलाफ असंतोष जताता है.

रोहित शर्मा ने यह रवैया तब दिखाया, जब अंपायर ने उन्हें सिडनी के ग्राउंड पर 99 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करार दिया था. श र्मा ने अंसतोष तो जताया ही है, उन्होंने क्रीज छोड़ने में भी देरी कर दी थी. चूंकि श र्मा ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत आीसीसी ने महसूस नहीं की है.लेवल एक का दोषी पाये जाने पर एक खिलाड़ी के लिए न्यूनतम सजा फटकार अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.

Next Article

Exit mobile version