राइट कॉम्बिनेशन में फिट होंगे, तभी खेलेंगे सीनियर खिलाड़ी: शास्त्री

एडिलेड : भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि ‘अनुभव को सुपर मार्केट से खरीदा नहीं जा सकता’ लेकिन युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ी तभी खेलेंगे अगर वे उस संयोजन में फिट बैठेंगे जिसकी टीम को आईसीसी विश्व टी20 से पहले तलाश है. भारत आईसीसी विश्व टी20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 3:49 PM

एडिलेड : भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि ‘अनुभव को सुपर मार्केट से खरीदा नहीं जा सकता’ लेकिन युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे सीनियर खिलाड़ी तभी खेलेंगे अगर वे उस संयोजन में फिट बैठेंगे जिसकी टीम को आईसीसी विश्व टी20 से पहले तलाश है.

भारत आईसीसी विश्व टी20 की अपनी तैयारियों की शुरुआत कल से आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के साथ करेगा.टीम में सीनियर तिकड़ी के बारे में पूछने पर शास्त्री ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वे मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. यहां से विश्व टी20 तक प्रत्येक मैच काफी महत्वपूर्ण होगा. यह हमें विभिन्न खिलाड़ियों को आजमाने और यह देखने का मौका देगा कि कौन सा संयोजन सर्वश्रेष्ठ काम करता है. यह जिन हालात में आप खेल रहे हो उनके अनुसार सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना है.

अगर इसका मतलब हुआ कि सीनियर खिलाड़ियों को खेलना चाहिए तो वे खेलेंगे. और अगर इसका मतलब हुआ कि जूनियर खिलाड़ियों को खेलना चाहिए तो वे खेलेंगे. यह सही संयोजन के साथ उतरना है.’ यह पूर्व भारतीय आलराउंडर इस बात से सहमत है कि परफेक्ट संयोजन युवा और अनुभव का मिश्रण होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण जरूरी है. टी20 प्रारूप और डेथ ओवरों में गेंदबाजी में अनुभव का कोई शार्टकट नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version