कोलकाता: लगातार हार से बेजार कोलकाता नाइट राइडर्स कल आत्मविश्वास से लबरेज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा.
केकेआर को कल मुंबई इंडियंस ने हराया जो सात मैचों में उसकी पांचवीं हार थी. शाहरुख खान की टीम सिर्फ चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है. उसे अब प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये नौ में से सात मैच जीतने होंगे. दूसरी ओर पंजाब लगातार दो जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है हालांकि उसे टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीमों में से एक माना जा रहा है.
केकेआर को घायल जाक कैलिस , मनोज तिवारी और लक्ष्मीरतन शुक्ला की कमी खलेगी लेकिन उनकी जगह ब्रेंडन मैकुलम, रियान टेन डोइशे, मानविंदर बिस्ला और मोहम्मद शमी अहमद को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा.
कप्तान गौतम गंभीर के जेहन में मोहाली में पंजाब के हाथों मिली चार रन से हार भी होगी जिसका वह बदला चुकता करना चाहेंगे. इस बार केकेआर का ट्रंपकार्ड सुनील नारायण नहीं चल सका है. इस रहस्यमयी स्पिनर के तिलिस्म को बल्लेबाजों ने तोड़ दिया है.