महिला क्रिकेट टी-20 : भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदा

एडिलेड : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आज यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 141 रन पर रोका और फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 3:08 PM

एडिलेड : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आज यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को 141 रन पर रोका और फिर 18 . 4 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान भारतीय महिला टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बडे लक्ष्य को भी हासिल किया. श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार को मेलबर्न में जबकि तीसरा रविवार को सिडनी में खेला जाएगा.

आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करने का कप्तान मिताली राज का फैसला शुरु में सही लगा जबकि घरेलू टीम का स्कोर दो विकेट पर 17 रन था. पदार्पण कर रही सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने इसके बाद 36 गेंद में 36 रन की पारी खेली जबकि एलिसा हीली ने निचले क्रम में नाबाद 41 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 140 रन का स्कोर खडा किया. एलिसा ने 15 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे. भारत की ओर से लेग स्पिनर पूनम यादव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और अनुका पाटिल ने भी एक एक विकेट हासिल किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मिताली (04) पारी की शुरुआत करते हुए जल्द पवेलियन लौट गई. शीर्ष क्रम की बाकी बल्लेबाजों ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया. प्लेयर आफ द मैच हरमनप्रीत कौर ने 31 गेंद में 46 रन बनाए. उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. स्मृति मंधना (29) और वेदा कृष्णमूर्ति (36) ने भी उपयोगी पारियां खेली. आस्ट्रेलिया की ओर से बायें हाथ की स्पिनर जेसा जोनासेन ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version