टी-20 के पहले मैच में ही हार्दिक पांड्‌या बने भारत की उम्मीद

एडिलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 37 रन से जीत लिया. इस मैच की विशेषता यह रही कि टीम इंडिया टीम वर्क के साथ खेली और बैटिंग एवं बॉलिंग दोनों ही शानदार रहा. जब से भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी है, भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 10:18 AM

एडिलेड : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 37 रन से जीत लिया. इस मैच की विशेषता यह रही कि टीम इंडिया टीम वर्क के साथ खेली और बैटिंग एवं बॉलिंग दोनों ही शानदार रहा. जब से भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर गयी है, भारत की बल्लेबाजी तो जबर्दस्त रही है, लेकिन गेंदबाजी में हम मात खा गये हैं, जिसके कारण तीन सौ से ज्यादा स्कोर करने के बाद भी टीम मैच हार गयी.

भारत ने आस्ट्रेलिया दौरे में की है वापसी

लेकिन सिडनी में खेले गये एकदिवसीय श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत ने वापसी की और आस्ट्रेलिया को शिकस्त दी. भारत ने जिस प्रकार टी-20 श्रृंखला में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, उससे भारत की उम्मीद जागी है. संभव है कि टी-20 श्रृंखला में भारत आस्ट्रेलिया को शिकस्त दे दे. इस श्रृंखला में भारत की उम्मीद बनकर उभरे हैं हार्दिक पांड्‌या. हार्दिक युवा गेंदबाज हैं, जिन्होंने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

भारत की उम्मीद बनें हार्दिक पांड्‌या

हार्दिक पांड्‌या ने भारत की ओर से खेलते हुए कल आस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच में डेब्यू किया. जब उन्हें गेंद थमायी गयी, तो वे काफी नर्वस नजर आये. उन्होंने लगातार कई वाइड बॉल फेंके. उनपर दबाव इतना था कि उन्होंने एक ओवर में 11 बॉल फेंके. लेकिन दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्‌या ने वापसी की और शानदार गेंदबाजी की.

जानें हार्दिक पांड्‌या के बारे में कुछ खास बातें

हार्दिक अभी मात्र 22 साल हैं. इनका जन्म 11 अक्तूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ है. हार्दिक बड़ौदा क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. वे आलराउंडर हैं . हार्दिक दायें हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. इनकी गेंदबाजी में पेस बहुत अधिक है, जिसके कारण इनसे भारत की उम्मीदें जुड़ी हैं. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. आईपीएल में वे कई बार मैन आफ द मैच भी बने हैं.

Next Article

Exit mobile version