मास्टर्स चैंपियंस लीग : गिलक्रिस्ट की टीम सैगिटेरियस स्ट्राइकर्स की जर्सी लांच

दुबई : एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली सैगिटेरियस स्ट्राइकर्स फ्रेंचाइजी ने कल से यहां शुरु हो रहे मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले टीम जर्सी और लोगो लांच किया. दानुबे ग्रुप के स्वामित्व वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट को कप्तान बनाया है जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 10:50 AM

दुबई : एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली सैगिटेरियस स्ट्राइकर्स फ्रेंचाइजी ने कल से यहां शुरु हो रहे मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले टीम जर्सी और लोगो लांच किया.

दानुबे ग्रुप के स्वामित्व वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट को कप्तान बनाया है जबकि न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी उप कप्तान होंगे. लांच समारोह में समूह के मालिक अनीस सजन और विटोरी ने हिस्सा लिया.

स्ट्राइकर्स की टीम अपना पहला मैच 29 जनवरी को खेलेगी. टीम में शेन बांड, टिनो बेस्ट, महेला जयवर्धने, खुर्ररम खान, फिल मस्टर्ड, नाथन हारिट्ज, अल्वीरो पीटरसन, माइकल कारबेरी, कृषमार संतोकी, जोनाथन ट्राट, यासिर हमीद, मुश्ताक अहमद और गेविन हेमिल्टन शामिल हैं.

एमसीएल में कुल छह टीमें टी20 प्रारुप में हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से स्वीकृति मिली हुई है. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटरों का टूर्नामेंट है.

Next Article

Exit mobile version