ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने डेविड वार्नर

सिडनी : डेविड वार्नर को आज ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर एलन बोर्डर पदक भी हासिल किया. वार्नर को इस सत्र में टेस्ट और वनडे में उनके प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वोच्च पुरस्कार के लिये चुना गया. उन्हें 240 मत मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 7:32 PM
an image

सिडनी : डेविड वार्नर को आज ऑस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर एलन बोर्डर पदक भी हासिल किया. वार्नर को इस सत्र में टेस्ट और वनडे में उनके प्रदर्शन के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वोच्च पुरस्कार के लिये चुना गया.

उन्हें 240 मत मिले जो स्मिथ से 21 और मिशेल स्टार्क से 57 मत ज्यादा हैं. इस बल्लेबाज को वर्ष के टेस्ट खिलाड़ी के लिये कुल 30 मत मिले जो स्मिथ से छह अधिक थे. स्टार्क इस वर्ग में भी 18 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे. वार्नर ने कहा, ‘‘मेरा दिल बहुत तेज धड़क रहा है.
ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि स्मिथ के लिये बीता वर्ष शानदार रहा है और उसे यह पुरस्कार मिलेगा. ‘ एलन बोर्डर पदक के लिये साथी खिलाड़ी, मीडियाकर्मी और अंपायर मतदान करते हैं. वार्नर से पहले रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैकग्रा, स्टीव वा, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क और स्मिथ इसे हासिल कर चुके हैं. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और एडम वोजेस को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी चुना गया.
Exit mobile version