पीठ दर्द के कारण एमसीएल में नहीं खेल पाएंगे गांगुली

दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में दर्द होने के कारण मास्टर्स चैंपियन्स लीग(एमसीएल) के शुरुआती सत्र में नहीं खेल पाएंगे. गांगुली को संन्यास ले चुके खिलाडियों के इस टी20 टूर्नामेंट में लिब्रा लीजेंड्स का कप्तान बनाया गया था. कुछ दिन पहले अभ्यास मैच के दौरान उनकी पीठ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2016 8:39 PM
an image

दुबई : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में दर्द होने के कारण मास्टर्स चैंपियन्स लीग(एमसीएल) के शुरुआती सत्र में नहीं खेल पाएंगे. गांगुली को संन्यास ले चुके खिलाडियों के इस टी20 टूर्नामेंट में लिब्रा लीजेंड्स का कप्तान बनाया गया था.

कुछ दिन पहले अभ्यास मैच के दौरान उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने एमसीएल से हटने का फैसला किया है. स्थानीय दैनिक ‘गल्फ न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार बायें हाथ का यह 42 वर्षीय बल्लेबाज रन लेने के प्रयास में घायल हो गया और चिकित्सकों ने उन्हें कम से कम दो सप्ताह तक विश्राम करने की सलाह दी है.

उसके बाद ही उनकी स्थिति की समीक्षा की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार इस पूर्व कप्तान के हालांकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद रहने की संभावना है ताकि वह डगआउट में बैठकर अपने साथियों का मनोबल बढ़ा सके. गांगुली के अनुपलब्ध रहने की संभावना को इससे भी बल मिला क्योंकि वह कल कप्तानों के आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में नहीं आये थे.

Exit mobile version