टी20 खेलना चुनौतीपूर्ण : शेन वाटसन

मेलबर्न : टेस्ट और वनडे में सबसे सफल होने के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम टी-20 क्रिकेट में जूझती नजर आयी है और हरफनमौला शेन वाटसन का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यह प्रारूप सिर्फ मनोरंजन के लिए है. वाटसन ने कल दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 काफी चुनौतीपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:43 PM

मेलबर्न : टेस्ट और वनडे में सबसे सफल होने के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम टी-20 क्रिकेट में जूझती नजर आयी है और हरफनमौला शेन वाटसन का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि यह प्रारूप सिर्फ मनोरंजन के लिए है. वाटसन ने कल दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 काफी चुनौतीपूर्ण है. टी-20 विश्व कप के अलावा इसमें कुछ खास नहीं है.

बस देश के लिए खेलने और जीतने की ललक है. कोई रैंकिंग या बड़ी चीज नहीं है और यह मनोरंजन भर है.” उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले सही संयोजन तलाशना कठिन काम होगा. उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. भारत में टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन अलग होगा. कहा नहीं जा सकता कि इसमें कौन होगा और कौन नहीं. टी-20 टीम के लिए सही संयोजन तलाशना कठिन है. हम लगातार साथ नहीं खेलते हैं और यही वजह है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते.”

उन्होंने कहा कि वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने उसे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते देखा है और उसका प्रदर्शन अच्छा रहा. वह अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है. उसके यार्कर सटीक होते हैं और भारतीय टीम में उसका होना कोई अचरज का विषय नहीं है. उसने उम्दा प्रदर्शन किया है.”

Next Article

Exit mobile version