एशिया कप में 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्‍कर, देखें पूरा कार्यक्रम

ढाका : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 24 फरवरी को करेगी जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 27 फरवरी को होगा. 24 फरवरी से छह मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले जायेंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार भारतीय टीम तीन मार्च को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 4:36 PM

ढाका : भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 24 फरवरी को करेगी जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 27 फरवरी को होगा. 24 फरवरी से छह मार्च तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले जायेंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार भारतीय टीम तीन मार्च को एक क्वालीफायर के खिलाफ तीसरा मैच खेलेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच 2015 में वनडे विश्व कप के दौरान हुआ था. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के प्रयासों में सफलता नहीं मिली है. एशिया कप में पहले दौर के मुकाबले के बाद दोनों टीमें छह मार्च को फाइनल में फिर भिड सकती है. श्रीलंका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 48 में से 34 मैच जीते हैं और पांच बार खिताब अपने नाम किया है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा एशिया कप में अफगानिस्तान, ओमान, हांगकांग और यूएई भी एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये इसमें भाग लेंगे.

एशिया कप का कार्यक्रम :

24 फरवरी : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

25 फरवरी : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर

26 फरवरी : बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर

27 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान

28 फरवरी : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

29 फरवरी : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर

एक मार्च : भारत बनाम श्रीलंका

दो मार्च : बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान

तीन मार्च : भारत बनाम क्वालीफायर

चार मार्च : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

छह मार्च : फाइनल.

Next Article

Exit mobile version