मेरे आउट होने के बाद कोहली को ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी : स्मिथ

मेलबर्न : विराट कोहली पर पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि पहले टी20 मैच में उनके आउट होने के बाद इस ‘भावनात्मक‘ भारतीय खिलाड़ी को गपियाने जैसा हाव भाव दिखाने की जरुरत नहीं थी. स्मिथ टीवी कमेंटेटर के साथ सीधी बातचीत करने के तुरंत बाद आउट हो गये थे. इससे यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 9:53 PM

मेलबर्न : विराट कोहली पर पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि पहले टी20 मैच में उनके आउट होने के बाद इस ‘भावनात्मक‘ भारतीय खिलाड़ी को गपियाने जैसा हाव भाव दिखाने की जरुरत नहीं थी. स्मिथ टीवी कमेंटेटर के साथ सीधी बातचीत करने के तुरंत बाद आउट हो गये थे. इससे यह चर्चा शुरू हो गयी है कि तकनीकी के आने से इस खेल को फायदा पहुंच रहा है या नुकसान.

स्मिथ ने फाक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह (कोहली) मैदान पर बहुत भावुक हो जाता है, क्या ऐसा नहीं है. मुझे नहीं लगता कि किसी के आउट होने पर आपको इस तरह की हरकत करनी चाहिए. मैदान पर थोड़ा बहुत मजाक चलता है लेकिन जब कोई आउट हो जाए तो मेरा मानना है कि तब ऐसा नहीं करना चाहिए. ‘
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने कहा कि वह कमेंटेटरों के साथ बातचीत करने के कारण नहीं बल्कि गलत शाट खेलने की वजह से आउट हुए. उन्होंने कहा, ‘‘तब कमेंटरी चल रही थी लेकिन मैं गलत शाट खेलने के कारण आउट हुआ. मैंने चौका या छक्का जड़ने के बजाय उसे कम से कम दो रन के लिये भेजने की कोशिश की. अगली बार मैं ऐसी कोई गलती नहीं करुंगा. ‘

Next Article

Exit mobile version