चार फरवरी को गर्लफ्रेंड रागिनी से चर्च में शादी करेंगे वरुण एरोन
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के मीडियम पेसर वरुण एरोन शादी करने वाले हैं. जी हां, सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि वे चार फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. उनकी शादी बचपन की दोस्त रागिनी से होने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार फरवरी को वरुण एरोन और […]
रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के मीडियम पेसर वरुण एरोन शादी करने वाले हैं. जी हां, सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि वे चार फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं.
उनकी शादी बचपन की दोस्त रागिनी से होने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार फरवरी को वरुण एरोन और रागिनी सेंट मेरी चर्च में शादी करेंगे. इस शादी में उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे.
26 साल के वरुण झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं. वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं. वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के तरफ से खेलते हैं. इन्होंने वर्ष 2011 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया है.