वार्नर ने कोहली के आक्रामक रवैये का समर्थन किया

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईसीसी पर फिकरा कसते हुए खिलाडियों के मैदानी व्यवहार के प्रति उसके रवैये को ‘थोडा मजाक’ करार दिया और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये का समर्थन किया. हाल में आस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये वार्नर ने कहा कि आईसीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:50 PM

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईसीसी पर फिकरा कसते हुए खिलाडियों के मैदानी व्यवहार के प्रति उसके रवैये को ‘थोडा मजाक’ करार दिया और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये का समर्थन किया.

हाल में आस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये वार्नर ने कहा कि आईसीसी के कडे रवैये से खेल के मनोरंजन के स्तर में कमी आयी है. पिछले साल के विश्व कप के बाद आईसीसी ने स्पष्ट किया था कि वह खिलाडियों के व्यवहार विशेषकर प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों के बीच तीखी बातचीत और विकेट लेने पर जरुरत से ज्यादा जश्न बनाने पर कड़ा रवैया अपनाएगी.
वार्नर ने कहा, ‘‘आईसीसी के फैसले के बाद अब यह मुश्किल है. मैं उन पर फिकरा नहीं कस रहा हूं लेकिन यह थोड़ा मजाक बनता जा रहा है. खिलाडी बहुत अधिक जश्न नहीं मना सकते हैं. ” उन्होंने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कई बार चीजें थोडी सीमा से बाहर चली जाती है लेकिन हम कड़ै मुकाबले को पसंद करते हैं लेकिन आईसीसी के सख्त रवैये के कारण बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले पर असर पड़ रहा है. ” कोहली और जेम्स फाकनर के बीच वनडे श्रृंखला के दौरान हल्की नोंकझोंक के बारे में वार्नर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह मजेदार था. ”

Next Article

Exit mobile version