17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग सस्‍ते में आउट, लेकिन टीम जीती

दुबई : बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर जेमिनी अरेबियंस ने मास्टर्स चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में लिब्रा लीजैंड्स को 78 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर जेमिनी अरेबियंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाये. जवाब में लिब्रा लीजैंड्स आठ विकेट पर 156 […]

दुबई : बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर जेमिनी अरेबियंस ने मास्टर्स चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में लिब्रा लीजैंड्स को 78 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर जेमिनी अरेबियंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाये. जवाब में लिब्रा लीजैंड्स आठ विकेट पर 156 रन ही बना सके.

जेमिनी की जीत के नायक कुमार संगकारा रहे जिन्होंने 43 गेंद में छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 86 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 43 गेंद में 62 रन बनाये जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की. कप्तान वीरेंद्र सहवाग (21) सस्ते में आउट हो गए जिन्होने पहली गेंद पर छक्का लगाकर पारी का शानदार आगाज किया था.
ऑस्ट्रेलिया के ब्राड हाज ने 19 गेंद में दो चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन की नाबाद पारी खेली. जवाब में लिब्रा लीजैंड्स ने चार विकेट 43 रन पर गंवा दिये. न्यूजीलैंड के काइल मिल्स ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिये. इसके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने भी दो विकेट चटकाये.
नीदरलैंड के रियान टेन डोइशे ने 37 गेंद में 53 रन की पारी खेली. इससे पहले भव्य उद्घाटन समारोह में छह कप्तानों ने शिरकत की जिनमें एडम गिलक्रिस्ट (सेजिटेरियस स्ट्राइकर्स), पाल कोलिंगवुड (कैप्रिकोन कमांडर्स) , ब्रायन लारा (लियो लायंस), ग्रीम स्मिथ (वर्गो सुपर किंग्स), जाक कैलिस (लिब्रा लीजैंड्स) और सहवाग (जेमिनी अरेबियंस) शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें